विज्ञापन
This Article is From May 23, 2012

'राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में ओबामा, रोमनी लगभग बराबरी पर'

वाशिंगटन: राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार मिट रोमनी लगभग बराबरी पर हैं।

वाशिंगटन पोस्ट और एबीसी न्यूज की मंगलवार को जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, करीब 49 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों ने ओबामा का समर्थन किया है, जबकि रोमनी का समर्थन 46 प्रतिशत लोगों ने किया है।

इस सवाल पर कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था का संचालन कौन ठीक से कर सकता है, ओबामा और रोमनी, दोनों के पक्ष में 47-47 प्रतिशत लोगों ने हामी भरी।

एनबीसी न्यूज और वॉलस्ट्रीट जर्नल के चुनावी सर्वेक्षण में भी दिखाया गया है कि लोगों की पसंद के मामले में ओबामा तथा रोमनी के बीच बहुत कम का अंतर है।

इस सर्वेक्षण के मुताबिक, ओबामा के प्रति 47 प्रतिशत लोगों ने समर्थन जताया है, जबकि रोमनी का समर्थन 43 प्रतिशत लोगों ने किया है।

ओबामा की आर्थिक नीति को 52 प्रतिशत लोगों ने मंजूरी दी है, जबकि 43 प्रतिशत ने इसे नामंजूर किया है। वहीं उनकी विदेश नीति पर लोगों की प्रतिक्रिया इसके ठीक उलट है।

सर्वेक्षण नतीजों के अनुसार, मतदाताओं की चिंता मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था है। एनबीसी-वॉल स्ट्रीट जर्नल के सर्वेक्षण के अनुसार, करीब आधे मतदाताओं ने उम्मीद जताई है कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार अगले कुछ वर्षो में सुस्त रहेगी। एक तिहाई लोगों का मानना है कि इसमें सुधार होगा, जबकि केवल 19 प्रतिशत का कहना है कि अर्थव्यवस्था स्थिति और खराब होगी।

सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार, 48 प्रतिशत मतदाताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर उत्साह जताया है, जबकि 23 प्रतिशत ने रोमनी की उम्मीदवारी को लेकर ऐसी ही प्रतिक्रिया जताई है।

उम्मीदवारों के चरित्र को लेकर मतदाताओं ने ओबमा का समर्थन किया है। ओबामा की आर्थिक समझ और नैतिक चरित्र को लोगों ने अपेक्षाकृत अधिक बेहतर बताया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US Presidential Election, Barack Obama, Mit Roomeny, Close Fight, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बराक ओबामा, मिट रोमनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com