विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

रवांडा में राष्ट्रपति पाउल कागमे ने लगातार तीसरी बार शानदार जीत दर्ज की 

पाउल कागमे साल 1994 के नरसंहार के समाप्त होने के बाद से ही देश पर शासन कर रहे हैं.

रवांडा में राष्ट्रपति पाउल कागमे ने लगातार तीसरी बार शानदार जीत दर्ज की 
पोप फ्रांसिस के साथ रवांडा के राष्ट्रपति पाउल कागमे. (फाइल फोटो)
किगाली: पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा के राष्ट्रपति पाउल कागमे ने करीब 98 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे कार्यकाल के लिए जीत दर्ज की. शनिवार को चुनाव के आंशिक नतीजे घोषित किए गए. इस बात पर ज्यादा शक नहीं था कि 59 वर्षीय कागमे फिर से पूर्वी अफ्रीकी देश का नेतृत्व करेंगे. वह साल 1994 के नरसंहार के समाप्त होने के बाद से ही देश पर शासन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : रवांडा नरसंहार से पैदा हुई नफरत को दूर करने में 'शांतिदूत' साबित हो रहा है क्रिकेट

वीडियो देखें : भारत क्यों पीछे है मलेरिया उन्मूलन में?​



60 फीसदी मतों की हो चुकी है गिनती
अभी तक 80 फीसदी मतों की गणना हुई है. इसमें कागमे ने करीब 54 लाख मत हासिल किए हैं. जो चुनाव जीतने के लिए जरूरी 50% मतों से बहुत अधिक है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: