
नेपाल में शनिवार को जब 7.9 तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया उस वक्त मजाहिया कार्यक्रम 'द नेपाली प्रैकस्टर्स' के लोग वहां एक एपिसोड की सूटिंग कर रहे थे।
इस टीम से जुड़े प्रैंकस्टर आशीष परसाई और आकाश सेदाई राजधानी काठमांडू के बाहर स्थित ज्वालाखेल में शूटिंग कर रहे थे, तभी वहां जमीन हिलने लगी। उन्होंने उस पूरे मंज़र को अपने कैमरे में कैद किया और 18 मिनट का यह वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया है।
आशीष परसाई ने एनडीटीवी को फोन पर बताया कि वे वहां अजनबियों के साथ बस हंसी-ठिठोली कर रहे थे, तभी धरती डोलने लगी। उन्होंने कहा, चूंकी नेपाल में अकसर भूकंप के झटके आते रहते हैं, इसलिए शुरुआत में उन्हें हालात की गंभीरता का एहसास नहीं हुआ। परसाई कहते हैं, 'मुझे लगा नहीं था कि यह इतना भीषण भूकंप होगा।'
भूकंप के दौरान नेपाली प्रैंकस्टर की टीम ने अपना कैमरा चालू रखा और भूकंप के कारण सड़कों पर मची तबाही को कैद किया।
भूकंप वाले दिन यानी 25 अप्रैल को यूट्यूब पर डाले गए 18 मिनट के इस वीडियो में नेपाल के ऐतिहासिक धरहरा टॉवर और बसंतपुर दरबार स्क्वायर में मची तबाही का मंजर भी दिखाया गया है।
देखें दिल दहला देने वाला पुरा वीडियो :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल, नेपाल में भूकंप, द नेपाली प्रैकस्टर्स, आशीष परसाई, आकाश सेदाई, Nepal, Nepal Earthquake, Kathmandu, YouTube, Nepali Pranksters