प्रतीकात्मक चित्र
इस्तांबुल:
पश्चिमी तुर्की के एजियन तट और लेसबोस के ग्रीक द्वीप में सोमवार को 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया. यूएस जियोलाजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र लेसबोस के दक्षिणी तट पर स्थित गांव लोमारी से 11 किलोमीटर दूर एजियन सागर में था.
लोमारी के मेयर मनोलिस अरमेन्कास ने ईआरटी सरकारी टेलिविजन को बताया कि कई-नई पुरानी इमारतों को क्षति पहुंची है. हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
खबरों में कहा गया है कि भूकंप इतना तेज था कि इसे तुर्की के इजमीर प्रांत के काराबुरून जिले तक महसूस किया गया. तुर्की में जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लोमारी के मेयर मनोलिस अरमेन्कास ने ईआरटी सरकारी टेलिविजन को बताया कि कई-नई पुरानी इमारतों को क्षति पहुंची है. हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
खबरों में कहा गया है कि भूकंप इतना तेज था कि इसे तुर्की के इजमीर प्रांत के काराबुरून जिले तक महसूस किया गया. तुर्की में जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं