वॉशिंगटन:
चुनाव के तीन दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने अंतिम वेटर्न्स डे भाषण में देशवासियों से 2016 के अमेरिकी चुनाव की कड़वाहट के बाद एकजुटता की अपील की. एर्लिंग्टन नेशनल सिम्रिटी में ओबामा ने कहा कि वेटर्न्स डे अक्सर कड़े चुनावी मुकाबले के बाद आता है जो इस बार काफी कड़वाहट भरा रहा और जिसने ‘देशभर में हमारे मतभेदों को उजागर कर दिया.’उन्होंने कहा ‘लेकिन अमेरिकियों में एक भावना है कि वे अपने विपक्षियों से दूरी बनाकर नहीं रखते हैं . यह भावना हमारी साझा नस्ल में है कि हम विभिन्नता में एकता बनाते हैं और बहुत मुश्किल होने के बावजूद इस एकता को मजबूती प्रदान करते हैं.’
ओबामा ने कहा कि अब चुनाव समाप्त हो चुका है और ‘हम उन सिद्धांतों के साथ एक साथ आगे बढ़ने के रास्ते तलाश रहे हैं, एक दूसरे से जुड़ने के रास्ते तलाश रहे हैं जो कि राजनीतिक बदलाव से कहीं अधिक मजबूत हैं.’ मंगलवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद देशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. अमेरिका में वेटर्न्स डे देश के सशस्त्र बलों में अपनी सेवा दे चुके पूर्व सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ओबामा ने कहा कि अब चुनाव समाप्त हो चुका है और ‘हम उन सिद्धांतों के साथ एक साथ आगे बढ़ने के रास्ते तलाश रहे हैं, एक दूसरे से जुड़ने के रास्ते तलाश रहे हैं जो कि राजनीतिक बदलाव से कहीं अधिक मजबूत हैं.’ मंगलवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद देशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. अमेरिका में वेटर्न्स डे देश के सशस्त्र बलों में अपनी सेवा दे चुके पूर्व सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं