मैड्रिड:
आर्थिक संकट के बीच पोप बेनेडिक्ट 16 के स्वागत के लिए आयोजित होने वाले जलसे के खिलाफ मैड्रिड की सड़कों पर प्रदर्शनकारी उतर आए हैं। स्पेन की राजधानी में 84 साल के पोप के आने और भड़कीले विश्व युवा दिवस समारोह की पूर्वसंध्या पर 100 से ज्यादा संगठनों ने इसका विरोध किया है। वे बुधवार शाम में सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त प्रदर्शन कई मुद्दों पर हैं, जिनमें समलैंगिक अधिकारों को लेकर चर्च के नजरिये में परिवर्तन और चर्च (गिरजाघर प्रबंधन) से सरकार के साफ तौर पर अलग होने की मांग शामिल है। समारोह के चर्च आयोजकों ने कहा कि ज्यादातर खर्चे तीर्थयात्रियों के निबंधन खर्चे से पूरे किए जाएंगे और यह उत्सव स्पेन के पर्यटन के लिए वरदान साबित होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पोप, पार्टी, मैड्रिड