विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2020

जश्न के दौरान महिला ने जबरन खींचा पोप का हाथ तो मारा थप्पड़, वायरल हुआ Video

इस वीडियो में आप देखेंगे कि महिला भीड़ में खड़ी है. पोप फ्रांसिस उनसे मिलने आए श्रद्धालुओं का अभिवादन कर रहे हैं, तभी एक महिला पोप फ्रांसिस का हाथ जबरदस्ती अपनी तरफ खिंचती है, पोप हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हैं. जब वो महिला हाथ नहीं छोड़ती तो फिर पोप गुस्से में उसके हाथ थप्पज़ मार देते हैं. 

जश्न के दौरान महिला ने जबरन खींचा पोप का हाथ तो मारा थप्पड़, वायरल हुआ Video
पोप ने महिला के हाथ पर मारा थप्पड़, वायरल हुआ Video
वेटिकन सिटी:

पोप फ्रांसिस ने सामूहिक प्रार्थना के एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के हाथ पर थप्पड़ मारा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि पोप ने महिला के हाथ पर थप्पड़ मारने को लेकर उससे माफी मांगी ली है. साथ ही उन्होंने अपने भाषण में 'महिलाओं के खिलाफ हर तरह की हिंसा' की निंदा भी की. 

इस वीडियो में आप देखेंगे कि महिला भीड़ में खड़ी है. पोप फ्रांसिस उनसे मिलने आए श्रद्धालुओं का अभिवादन कर रहे हैं, तभी एक महिला पोप फ्रांसिस का हाथ जबरदस्ती अपनी तरफ खिंचती है, पोप हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हैं. जब वो महिला हाथ नहीं छोड़ती तो फिर पोप गुस्से में उसके हाथ थप्पज़ मार देते हैं. 

वहीं, पोप फ्रांसिस माफी मांगते हुए वेटिकन में सामूहिक प्रार्थना से पहले कैथोलिक चर्च में कहा, "हम कई बार अपना आपा खो देते हैं. मेरे साथ भी ऐसा होता है. मैं कल के बुरे दृष्टांत के लिए माफी मांगता हूं."

बता दें, पोप फ्रांसिस ने वेटिकन स्थित सेंट पीटर बेसिलिका चर्च में पारंपरिक क्रिसमस प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने आए थे. प्रार्थना सभा में पोप ने प्राचीन ग्रंथ 'कलेंडा' के पाठ के साथ यीशु के जन्म की घोषणा की.

इसके बाद पोप फ्रांसिस (83) ने बाल यीशु की तस्वीर से पर्दा हटाया, उसे चूमा और एक सिंहासन पर रखा. इसी के साथ घंटी बजाई गई और मसीह के जन्म की घोषणा की गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: