विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

चीन में प्रदूषण की मार, दूसरा बार जारी हुआ रेड अलर्ट

चीन में प्रदूषण की मार, दूसरा बार जारी हुआ रेड अलर्ट
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में शनिवार से एक बार फिर धुंध छाने के आसार जताए गए हैं, जिसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने दिसंबर में दूसरी बार वायु प्रदूषण के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां वायु प्रदूषण के सर्वाधिक गंभीर स्तर के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, धुंध का असर शनिवार सुबह 7 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

सम-विषम नंबर के आधार पर ही पर चल पाएंगी गाड़ियां
इस दौरान सम-विषम लाइसेंस प्लेट नंबर के आधार पर ही वाहनों की सीमित संख्या सड़कों पर चल पाएंगी। बीजिंग भारी प्रदूषण आपातकाल प्रतिक्रिया के मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि पटाखों और बाहर अलाव जलाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को कहा था कि उत्तरी चीन के कुछ हिस्सों में शनिवार से पड़ने वाला धुंध इस साल का सर्वाधिक गहरा धुंध होगा। इस दौरान यहां वायु प्रदूषण की स्थिति छह से 9 दिसंबर के बीच की स्थिति से भी खराब रहेगी।

बंद रहेंगे किंडरगार्टन, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल
बीजिंग और आसपास के क्षेत्रों में दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम रहेगी। कुछ क्षेत्रों में पीएम 2.5 कणिका तत्व (प्रदूषक) का घनत्व 500 मिलीग्राम प्रति घन मीटर से भी अधिक रहेगा, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसके 25 मिलीग्राम प्रति घन मीटर ही रहने की अनुशंसा की है। इस अलर्ट के दौरान नागरिकों को बाहर की गतिविधियों में कटौती करने की सलाह दी गई है। किंडरगार्टन, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल बंद रहेंगे। बीजिंग ने प्रदूषण के सर्वाधिक स्तर को देखते हुए सबसे पहले सात दिसंबर को रेड अलर्ट जारी किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, प्रदूषण, दूसरा बार, रेड अलर्ट, China, Pollution, Second Time, Red Alert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com