विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2017

ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर दो लोगों के बीच झगड़े से अफरा-तफरी, 16 घायल : पुलिस

ऑक्सफोर्ड सर्कस इलाके में दो लोगों के बीच हुए झगड़े  के कारण पुलिस को बड़े पैमाने पर लोगों को वहां से सुरक्षित निकालना पड़ा और वहां मची अफरा-तफरी में 16 लोग घायल हो गये.

ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर दो लोगों के बीच झगड़े से अफरा-तफरी,  16 घायल : पुलिस
फाइल फोटो
लंदन: ऑक्सफोर्ड सर्कस इलाके में दो लोगों के बीच हुए झगड़े  के कारण पुलिस को बड़े पैमाने पर लोगों को वहां से सुरक्षित निकालना पड़ा और वहां मची अफरा-तफरी में 16 लोग घायल हो गये. पुलिस ने आतंकवादी हमले की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि गोली चलने की सूचना मिलने पर शहर के इस व्यस्ततम इलाके को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था. मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार, ‘हम दोनों व्यक्तियों की सीसीटीवी फुटेज जारी कर रहे हैं. ऑक्सफोर्ड सर्कस पर आज दिन में हुई घटना के बाद हम उन दोनों से बात करना चाहेंगे.’ 

यह भी पढ़ें: लंदन पुलिस ने कहा- ऑक्सफोर्ड सर्कस स्‍ट्रीट पर गोलीबारी के नहीं मिले कोई साक्ष्य

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) का कहना है कि भूमिगत रेलवे स्टेशन के ऑक्सफोर्ड सर्कस पर यह झगड़ा हुआ जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों को वहां से सुरक्षित निकालना पड़ा. पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘अधिकारियों का मानना है कि प्लेटफॉर्म पर दो लोगों के बीच झगड़ा हुआ. अब वह सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो लोगों से बातचीत करना चाहेंगे. उनका मानना है कि इन दोनों के पास घटना के संबंध में और जानकारी होगी.’ घटना के बाद एक व्यक्ति को पैर में चोट आने के बाद ट्रॉमा सेन्टर ले जाया गया है जबकि आठ अन्य लोगों को मध्य लंदन के अस्पतालों में ले जाया गया है. सात अन्य लोगों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया.

VIDEO: फर्रुखाबाद जेल में कैदियों का उपद्रव
पुलिस का कहना है कि पहले उन्हें ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर गोली चलने की सूचना मिली थी लेकिन मौके पर पहुंच कर पता चला कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com