विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

गोलीबारी के बाद मेक्सिको में पुलिस ने छह शव बरामद किए

गोलीबारी के बाद मेक्सिको में पुलिस ने छह शव बरामद किए
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के वेराक्रूज राज्य की पुलिस ने गोलीबारी की एक घटना में तीन कथित अपराधियों को मार गिराया और तीन संदिग्ध व्यक्तियों के शव भी बरामद किए। आशंका है कि कथित अपराधी इन शवों को ठिकाने लगाना चाहते थे।

वेराक्रूज राज्य की पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक ग्रामीण राजमार्ग पर पुलिस और संदिग्धों के बीच संघर्ष हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस जब सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक कार के पास गई तब कार में बैठे लोगों ने पुलिस कर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। कार में दो पुरुष और एक महिला थे।

बहरहाल, जवाबी गोलीबारी में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में होने के बाद वहां एक दूसरा वाहन भी खड़ा मिला, जिसमें तीन और शव पड़े थे। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार ये संदिग्ध पास के इलाके में इन शवों को ठिकाने लगाना चाहते थे, लेकिन इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेक्सिको पुलिस, वेराक्रूज राज्य, गोलीबारी की घटना, 6 शव बरामद, Mexico Police, Veracruz, Shootout At Veracruz, 6 Bodies Recovered
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com