विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2014

अमेरिका हमारा स्वाभाविक वैश्विक सहयोगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अमेरिका हमारा स्वाभाविक वैश्विक सहयोगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो
न्यूयॉर्क:

अमेरिका को भारत का ‘स्वाभाविक वैश्विक सहयोगी’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों लोकतांत्रिक देशों की पूरक शक्ति का उपयोग दुनियाभर में लोगों के जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से समावेशी और व्यापक आधार पर विकास के लिए किया जा सकता है।

मोदी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के वैचारिक पृष्ठ पर लिखा, अमेरिका हमारा स्वाभाविक वैश्विक सहयोगी है। भारत और अमेरिका अपने साझा मूल्यों के स्थायी और सार्वभौमिक औचित्य को मूर्त रूप देते हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारतीय अमेरिकी समुदाय का समृद्ध होना वास्तव में भारत-अमेरिका साझेदारी की अंतर्निहित शक्ति का एक लक्षण, उद्यम कौशल को विकसित करने वाले माहौल के लिए संभावना और कठोर परिश्रम का प्रतिफल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, वाल स्ट्रीट जर्नल, नरेंद्र मोदी, अमेरिका में नरेंद्र मोदी, US, Wall Street Journal, Narendra Modi, Narendra Modi In US, नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा