विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2018

पीएम नरेंद्र मोदी ने दावोस में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से की मुलाकात

मोदी और बर्सेट के बीच बातचीत में द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की गई तथा इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई

पीएम नरेंद्र मोदी ने दावोस में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से की मुलाकात
दावोस में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की.
दावोस: पीएम नरेंद्र मोदी ने दावोस में आज विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक से हटकर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की. मोदी ने उनसे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की. हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की तथा इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा की.’’

यह भी पढ़ें : दावोस में पोप फ्रांसिस के संदेश के साथ WEF की बैठक शुरू

बर्सेट ने कहा कि यह चर्चा दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों की मुलाकात दर्शाती है. नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि वे भारत के साथ ‘‘हमारे संबंध’’ और मजबूत करना जारी रखेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बर्फबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने लोकतंत्र और विविधता के साझा मूल्यों पर बने हमारे द्विपक्षीय सहयेाग को और मजबूत करने के कदमों पर रचनात्मक बातचीत की.’’

VIDEO : दावोस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने कर सूचना के स्वत: आदान-प्रदान पर हुई प्रगति पर भी चर्चा की.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com