हनोवर : फ्रांस की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव के तहत जर्मनी के हनोवर शहर पहुंचे। हनोवर पहुंचने के बाद उन्होंने जर्मनी के शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात की। वह यहां दो दिन रुकेंगे।
सीईओ के साथ गोलमेज बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुईं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट में कहा, "जर्मन अर्थव्यवस्था/उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।"
बैठक की फोटो के साथ किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा, "व्यापार पहली प्राथमिकता है। जर्मनी के कारोबार जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ मोदी की इस बैठक के दौरान भारत सरकार की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भी मौजूद रहीं।"
मोदी के हनोवर पहुंचने पर हवाई अड्डे और मैरीटिम ग्रांड होटल के बाहर भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कई छात्र भी मौजूद रहे। इससे पहले हनोवर हवाई अड्डे पर भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टीनर ने उनकी अगवानी की।
आर्थिक सहयोग पीएम मोदी के एजेंडे की शीर्ष प्राथमिकता है, जिसमें खास तौर से 'मेक इन इंडिया' पहल शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को विश्व के सबसे बड़े औद्योगिक मेले 'द हनोवर मेस' में मर्केल के साथ भारतीय मंडप का उद्घाटन करेंगे। वह हनोवर सिटी हॉल भी जाएंगे, जहां पर वह महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
सोमवार को वह इंडो-जर्मन व्यापार शिखर वार्ता में भी भाग लेंगे। इसके बाद वह बर्लिन जाएंगे, जहां पर वह एक विज्ञान और प्रौद्योगिकी अकादमी का दौरा करेंगे। साथ ही रेलवे के आधुनिकीकरण का जायजा लेने के लिए जर्मनी के एक रेलवे स्टेशन का भी दौरा करेंगे। जर्मनी मोदी के तीन देशों के दौरे का दूसरा पड़ाव है। उनकी यात्रा का तीसरा और आखिरी पड़ाव कनाडा है। वह मंगलवार को कनाडा रवाना होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं