विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
पीएम मोदी और नवाज शरीफ
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके 66वें जन्मदिन पर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं."

पीएम मोदी ने राष्ट्र को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के बाद शरीफ को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मेरी क्रिसमस! इस दिन हम ईसा मसीह की शिक्षाओं को याद करते हैं. उनके शांति, एकता और करुणा का संदेश हम सभी को प्रेरित करता है."

पीएम मोदी ने इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 91वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. मोदी ने दोनों नेताओं का एक वीडियो भी साझा किया.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "हम हमारे प्यारे और सम्मानित अटल जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं. मैं उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "अटल जी की अनुकरणीय सेवा और नेतृत्व का देश के विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नवाज शरीफ, शरीफ का जन्मदिन, Narendra Modi, Nawaz Sharif, Birthday Of Nawaz Sharif