विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 सम्मेलन से इतर की शी चिनफिंग से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 सम्मेलन से इतर की शी चिनफिंग से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
G-20 समिट से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफ़िंग के बीच मुलाकात
हांगझोउ: जी20 समिट से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफ़िंग से मुलाक़ात हुई. पिछले तीन महीने में दोनों नेताओं के बीच ये दूसरी मुलाक़ात है.

माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाक़ात में पीएम मोदी ने न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप यानी NSG में भारत की सदस्यता पर चीन के विरोध के साथ-साथ China-Pakistan Economic Corridor यानी CPEC का भी मसला उठाया होगा. चीन और पाक के बीच बन रहा चाइना पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर पीओके (PoK) से होकर गुज़रता है, जिस पर भारत की आपत्ति है. पीएम मोदी आज से शुरू हो रहे G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे हैं. G-20 ग्रुप के 20 देशों के शीर्ष नेता इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं.

जी20 के नेताओं की बैठक से इतर मोदी और शी के बीच की यह बैठक आज सुबह हांगझोउ वेस्ट लेक स्टेट गेस्टहाउस में हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘हांगझोउ में पहली बैठक मेजबान के साथ हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की.’’
दोनों नेताओं के बीच यह बैठक कई विवादित मुद्दों की पृष्ठभूमि में हुई है. इन दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात ताशकंद में जून में आयोजित हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के दौरान हुई थी. इनकी अगली बैठक अगले माह गोवा में आयोजित होने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान होगी. जी-20 सम्मेलन में भारत आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने और कर चोरी रोकने समेत कई मुद्दे उठा सकता है.
 
सम्मेलन से इतर मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की बात पहले ही तय थी. पीएम मोदी ब्रिक्स के नेताओं की एक बैठक में हिस्सा लेंगे.
आज और कल यानी चार-पांच सितंबर को वहां जी-20 के सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री 5 सितंबर को ही भारत लौटेंगे और फिर वार्षिक भारत-आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिन की लाओस यात्रा पर जाएंगे.

(न्यूज एजेंसी भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, शी चिनफ़िंग, जी20, G20, NSG, न्यूक्लियर्स सप्लायर्स ग्रुप, PM Modi, Chinese President Xi Jinping, G20 Summit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com