विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

कुछ लोगों को चुभ रही है भारत-अफगानिस्‍तान की दोस्‍ती : पीएम नरेंद्र मोदी

कुछ लोगों को चुभ रही है भारत-अफगानिस्‍तान की दोस्‍ती : पीएम नरेंद्र मोदी
काबुल: अफगानिस्‍तान के काबुल में संसद के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत को अफगानिस्‍तान का महत्‍वपूर्ण साथी बताया। साथ ही कहा कि कुछ लोगों को भारत और अफगानिस्‍तान की दोस्‍ती चुभ रही है। उन्‍होंने विकास के लिए आतंकवाद के खात्‍मे को जरूरी बताया। पीएम ने भारत की तरफ से अफगानिस्‍तान की मदद के लिए कई अहम बातें भी कहीं।

मुख्‍य बातें
 
  • अफगान संसद लोगों की उम्‍मीद पूरी करेगी।
  • अफगानिस्‍तान में लोकतंत्र मजबूत हो रहा है।
  • बुलेट को बैलेट से हटाना होगा।
  • भारत अफगानिस्‍तान का साथी।
  • अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रभक्‍तों को सलाम।
  • यह इमारत दोनों देशों की दोस्‍ती का प्रतीक।
  • मेडिकल,सेटेलाइट, सरक्षा क्षेत्रो में भारत अफगानिस्‍तान की मदद करेगा।
  • अफगानिस्‍तान के युवाओं को भारत प्रशिक्षण देगा।
  • आपने हमारे लोगों की भी रक्षा की है।
  • यहां लोगों ने भारतीयों की रक्षा के लिए अपनी जान तक दी है।
  • आपने हमें हमारे काम से पहचाना है। हम अपनी जिम्‍मेदारी पूरी तरह से निभाएंगे।
  • भारत मजबूत अफगानिस्‍तान के लिए काम करता रहेगा।
  • भारत और अफगानिस्‍तान कभी एक दूसरे के खिलाफ नहीं हुए।
  • नए अफगानिस्‍तान के लिए सभी को सहयोग करना होगा।
  • विकास के लिए सीमा पार आतंकवाद रोकना होगा।
  • आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले संगठन को खत्‍म करना होगा।
  • ये आपकी भूमि है। यहां रहने वाले आपके लोग हैं।
  • घरों को गिराने वालों को अब नया देश बनाना होगा।
  • आप किसी भी जाति के हों, लेकिन आप पहले अफगान हैं।
  • कुछ लोगों को भारत और अफगानिस्‍तान की दोस्‍ती चुभ रही है।
  • भारत-अफगानिस्‍तान-ईरान एकजुट हों।
  • अफगान संसद में अटल ब्‍लॉक।
  • अफगानिस्तान के शहीद सुरक्षाकर्मियों के बच्चों के लिए 500 छात्रवृत्तियों की घोषणा, जबकि 1,000 छात्रवृत्ति की योजना जारी रहेगी।
  • अफगानिस्तान तभी सफल हो सकता है जब सीमापार से आतंकवाद का प्रवाह नहीं होगा, जब आतंकवाद के पनाहगाह बंद होंगे।
  • आतंक और हिंसा अफगानिस्तान के भविष्य को आकार प्रदान करने या अफगानिस्तान के लोगों की पसंद तय करने का माध्यम नहीं हो सकते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्‍तान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत, Afghanistan, PM Narendra Modi, Afghanistan And India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com