विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

चीन में भूकंप पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'सिना वीबो' पर दुख जताया

पीएम मोदी ने ट्विटर के चीनी समकक्ष सिना वीबो पर लिखा कि भारत के लोग भूकंप में प्राण गंवाने वालों और उनके परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.

चीन में भूकंप पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'सिना वीबो' पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
नई दिल्लीबीजिंग/नई दिल्ली: सिक्किम के करीब डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के सैनिक आमने-सामने डटे हुए हैं. दोनों देशों में इस बात को लेकर तनाव चला आ रहा है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म सिना वीबो पर लिखकर चीन के सिचुआन प्रांत में आए भूकंप पर दुख जताया. पीएम मोदी ने ट्विटर के चीनी समकक्ष सिना वीबो पर लिखा कि भारत के लोग भूकंप में प्राण गंवाने वालों और उनके परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.

चीन में इसी हफ्ते 12 घंटों में दो बार भूकंप के झटके आए. पहला झटका मंगलवार की शाम आया, जिसकी तीव्रता 7.0 थी. इस झटके ने सिचुआन के लोकप्रिय पर्यटन स्थल को ध्वस्त कर दिया और 20 लोगों की जान ले ली जबकि लगभग 250 लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : 'पीएम नरेंद्र मोदी को भारतीय हितों के लिए खड़ा होने वाला नेता मानता है चीन'

अगली सुबह शिनजियांग प्रांत में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. चीन में आई त्रासदी पर सोशल मीडिया पर मोदी की संवेदना ऐसे समय में आई है, जब सिक्किम के डोकलाम में दोनों देशों के बीच तनातनी व्याप्त है.
VIDEO : संसद में पीएम मोदी का बयान

दोनों तरफ की सेना अपने कदम पीछे हटाने को राजी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com