विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को किताब भेंट करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को किताब भेंट करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 25 सितंबर को जब संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मुलाकात करेंगे तो उन्हें वह एक किताब भी भेंट करेंगे।

किताब में संयुक्त राष्ट्र में भारत के योगदान का लेखा-जोखा
सूत्रों के मुताबिक, ये किताब कुछ और नहीं, बल्कि 1945 से लेकर अब तक पिछले 70 सालों में संयुक्त राष्ट्र में भारत के महत्वपूर्ण योगदानों का लेखा-जोखा होगा। यानी जब से संयुक्त राष्ट्र का गठन हुआ तब से भारत ने संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम और मिशन को पूरा करने के लिए जो कुछ भी किया है उसके अहम हिस्सों का ब्योरा इसमें होगा।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में अब तक अपने 1 लाख 80 हज़ार सैनिकों को लगाया है, जो दुनिया के किसी भी देश के योगदान से ज्यादा है। अब ये तादाद बढ़ कर एक लाख 85 हज़ार होने जा रही है। अफ्रीकी देशों में समेत दुनिया के तमाम हिस्सों में चलने वाले यूएन के तमाम मिशन्स में भारत ने बढ़ चढ़ कर योगदान किया है। किताब इन्हीं सब बातों को रेखांकित करता है।

इस किताब को खासी मशक्कत के बाद तैयार किया गया है। इसमें अहम मौकों की करीब साढ़े तीन सौ तस्वीरें भी हैं, जिन्हें 1945 से अब तक यूएन मिशन्स से जुड़ी 4500 तस्वीरों में से छांटा गया है।

भारत यूएन मिशन्स में भागीदारी तो करता है, लेकिन मिशन तय करने और उससे जुड़े फैसले लेने का अख़्तियार भारत के पास नहीं है। भारत लगातार इस कोशिश में रहा है कि संयुक्त राष्ट्र के फैसलों में वह भी बराबर का साझीदार बने। इसलिए सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का दावा भी वह लंबे समय से करता रहा है।

स्थायी सदस्यता के लिए भारत कर रहा है कोशिश
सुरक्षा परिषद के विस्तार के लिए लिखित मसौदा स्वीकार लिए जाने के बाद भारत नए सिरे से अपनी कोशिशों में जुटा है। उसकी कोशिश जल्द से जल्द स्थायी सदस्यता हासिल करने को लेकर है। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से संयुक्त राष्ट्र महासचिव को भेंट की जा रही इस किताब यूं तो शिष्टाचार का एक नमूना है, लेकिन ये संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे को लागू करने में भारत की अहमियत का एक ऐतिहासिक दस्तावेज पेश करने जैसा भी कहा जा सकता है। 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र, बान की मून, अमेरिका में नरेंद्र मोदी, NarendraModiInTheUS, Narendra Modi, United Nations, Ban Ki Moon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com