वैंकूवर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कनाडा यात्रा के आखिरी दिन वैंकूवर शहर पहुंचे। वैंकूवर में पीएम पहले गुरुद्वारा खालसा दीवान गए और मत्था टेका।
इस दौरान कनाडा के पीएम स्टीफ़न हार्पर भी उनके साथ थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुद्वारे में सिख समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका सिख समुदाय से खून का रिश्ता है।
पीएम ने कहा कि सिख समुदाय के लोग कनाडा में खेती करने आए थे, लेकिन आज कनाडा की पहचान में सिख समुदाय के लोगों का अहम योगदान है।
गुरुद्वारे के बाद मोदी लक्ष्मी नारायण मंदिर भी गए, जहां उन्होंने योग के बारे में अपनी राय रखी। पीएम ने योग दिवस घोषित किए जाने पर संयुक्त राष्ट्र का धन्यवाद भी किया।
कल प्रधानमंत्री मोदी ने टोरंटो में स्टीफन हार्पर के साथ एयर इंडिया स्मारक जाकर उन 329 लोगों को श्रद्धांजलि दी, जो साल 1985 में कनिष्क विमान हादसे में मारे गए थे। दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्मारक पर श्रद्धासमुन अर्पित किए और वहां मौजूद उन लोगों से बातचीत की जिन्होंने उस आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया। यह स्मारक साल 2007 में बना था।
मांट्रियाल से नई दिल्ली जा रहा एयर इंडिया के विमान कनिष्क 23 जून, 1985 को धमाके से उड़ा दिया गया था। इस आतंकी हमले में 329 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी कनाडा में, पीएम मोदी की कनाडा यात्रा, वैंकूवर, Narendra Modi, PM Modi Visits Canada, Vancouver