PM Modi US Visit: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में पीएम मोदी ने कमला हैरिस से मुलाकात की. कमला ने पीएम मोदी से कोरोना को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह भारत के पीएम का स्वागत करके बहुत खुश हैं. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि कमला हैरिस पूरी दुनिया के लिए एक प्ररेणा हैं. पीएम ने कमला को भारत आने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा कि अगर वह भारत दौरे पर आएंगी तो पूरे देश को खुशी होगी. दोनों के बीच दुनिया में लोकतंत्र के खतरे पर भी बात हुई. स्थिति को सुधारने के लिए दोनों देशों के मिलकर काम करने पर जोर दिया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने जापान के पीएम योशिहिदे सुगा संग भी मुलाकात की. खबरों के मुताबिक- जापान के पीएम से पीएम मोदी की कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई. इससे पूर्व अमेरिकी की टॉप 5 कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की. पीएम मोदी ने क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर और ब्लैकस्टोन के सीईओ से मुलाकात की. बैठक के बाद क्वालकॉम के प्रेसिंडेंट ने कहा कि हम भारत के साथ साझेदारी को लेकर बहुत गर्व महसूस करते हैं. वहीं ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन ए श्र्वर्जमैन ने कहा कि बाहरी लोगों के लिए ये बहुत दोस्ताना सरकार है.साथ ही उन्होंने कहा कि ये सरकार सुधार पर फोकस करने वाली है. बता दें कि इससे पहले अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया गया था. पीएम शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे. काबुल के अस्थिर हालात और भारत के सामने इससे पैदा हुआ संकट इस बैठक में बड़ा सवाल होगा.
LIVE UPDATES:
अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान खुद आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया और कहा कि देश में आतंकवादी समूह काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंंने कहा कि इस्लामाबाद को कार्रवाई करने के लिए कहा गया, जिससे भारत और अमेरिका की सुरक्षा प्रभावित न हो.
Japan is one of India's most valued partners. I had an excellent meeting with PM @sugawitter on a variety of subjects that would further boost cooperation between our nations. A strong India-Japan friendship augurs well for the entire planet. pic.twitter.com/5N9ibqWDzy
- Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021
Japan is one of India's most valued partners. I had an excellent meeting with PM @sugawitter on a variety of subjects that would further boost cooperation between our nations. A strong India-Japan friendship augurs well for the entire planet. pic.twitter.com/5N9ibqWDzy
- Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021
पीएम मोदी ने कमला हैरिस से मुलाकात को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस से मिलकर प्रसन्नता हुई. उन्होंने पूरी दुनिया को प्रेरणा दी है. उनसे मुलाकात के दौरान कई विषयों पर बात हुई जो साझा मूल्यों और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित हैं. ये भारत-अमेरिकी की दोस्ती को और मजबूत करेंगे.
Glad to have met @VP @KamalaHarris. Her feat has inspired the entire world. We talked about multiple subjects that will further cement the India-USA friendship, which is based on shared values and cultural linkages. pic.twitter.com/46SvKo2Oxv
- Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021