न्यूयॉर्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा के अंतिम चरण में सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। प्रधानमंत्री का न्यूयॉर्क में भी बेहद व्यस्त कार्यक्रम है। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात भी शामिल है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, "उस शहर में वापस लौटे जो कभी सोता नहीं। सुबह के पहले हिस्से में पहुंचने से पीएम मोदी को न्यूयॉर्क में पूरा अंतिम दिन मिल गया।"
उन्होंने ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में बड़ी भूमिका निभाने वाले देशों से संबद्ध उस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन राष्ट्रपति ओबामा कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, "उस शहर में वापस लौटे जो कभी सोता नहीं। सुबह के पहले हिस्से में पहुंचने से पीएम मोदी को न्यूयॉर्क में पूरा अंतिम दिन मिल गया।"
उन्होंने ट्वीट में बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में बड़ी भूमिका निभाने वाले देशों से संबद्ध उस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन राष्ट्रपति ओबामा कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, अमेरिका दौरा, न्यूयॉर्क, बराक ओबामा, Narendra Modi, US Tour, New York, Barack Obama, NarendraModiInTheUS