
- PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर 25 जुलाई को मालदीव पहुंचें.
- मालदीव के राष्ट्रपतिमोहम्मद मुइज्जू ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
- यह प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की तीसरी यात्रा है, जिसमें उन्होंने 2018 और 2019 में पहले भी दौरे किए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार, 25 जुलाई को मालदीव पहुंचें. इस दौरे पर वह मुख्य अतिथि के रूप में मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी के लैंड करने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका स्वागत किया, जिन्होंने उन्हें स्वतंत्रता दिवस के लिए आमंत्रित किया है. पीएम मोदी ने प्लेन से उतरते ही जिस अंदाज में आगे बढ़कर मुइज्जू को गले लगाया, वह संकेत दे रहा था कि हाल ही में मालदीव के साथ तल्ख हुए रिश्तों की याद को पीछे छोड़कर सहयोग का नया अध्याय लिखने के लिए दोनों देश तैयार हैं. बच्चों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया.
दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे PM मोदी, हुआ भव्य स्वागत#PMModi | #Maldives pic.twitter.com/C3O62ytA6a
— NDTV India (@ndtvindia) July 25, 2025
मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली मालदीव यात्रा है. मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा के बाद मालदीव पहुंचे हैं. पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे पर दोनों देशों ने कारों, कपड़ा, व्हिस्की और कई अन्य उत्पादों पर टैरिफ को खत्म करके दोतरफा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
मोदी की मालदीव यात्रा को मुइज्जू के नेतृत्व में आई खटास के बाद माले और नई दिल्ली के बीच संबंधों को फिर से मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है. यह प्रधानमंत्री की मालदीव की तीसरी यात्रा है. इससे पहले वह पहली बार 2018 और फिर 2019 में यात्रा कर चुके हैं. मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली यात्रा है.
प्रधानमंत्री 26 जुलाई को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि होंगे. वह राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ व्यापक बातचीत भी करेंगे और द्वीप राष्ट्र में कई भारत-सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं.
मालदीव निकलने के पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य में मोदी ने कहा, "यह वर्ष हमारे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है." उन्होंने कहा, "मैं व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारे सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं