विज्ञापन
This Article is From May 18, 2015

दक्षिण कोरिया में पीएम मोदी, सात समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

दक्षिण कोरिया में पीएम मोदी, सात समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
सिओल: तीन देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंच गए हैं। दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर समझौते होने का आसार हैं। सियोल में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सोमवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे के साथ वार्ता की। दोनों देशों ने दोहरे कराधान से बचाव तथा जहाजरानी सहित सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

इससे पहले कल पीएम मोदी मंगोलिया के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मंगोलिया की संसद को संबोधित किया। मंगोलिया दौरे में उनका पूरा ज़ोर आर्थिक और व्यापरिक रिश्तों को मज़बूत करना ख़ासतौर पर परिवहन, हाइवे और ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर रहा।

मंगोलिया की अर्थव्यवस्था की खातिर उन्होंने भारत की ओर से एक अरब डॉलर की मदद का भी ऐलान किया। मंगोलिया से पहले पीएम मोदी चीन के दौरे पर थे और दोनों देशों के बीच 24 अहम समझौते हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com