विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2014

सेंट्रल पार्क में पीएम मोदी ने कहा, हम अपने आज का बलिदान करें, तो एक बेहतर कल नसीब होगा

सेंट्रल पार्क में पीएम मोदी ने कहा, हम अपने आज का बलिदान करें, तो एक बेहतर कल नसीब होगा
न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में एक्टर ह्यू जैकमैन के साथ पीएम मोदी
न्यूयॉर्क:

अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक सेंट्रल पार्क गए, जहां उन्होंने सालाना वैश्विक नागरिक पहल को संबोधित किया। इस पहल का मकसद सभी के लिए टिकाऊ विश्व समुदाय बनाना है।

प्रधानमंत्री ने यहां एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरा कहना है कि अगर हम अपने आज का बलिदान करते हैं, तो हमें एक बेहतर कल नसीब होगा।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि दुनिया पुराने ज्ञान के साथ बदलती है, लेकिन मेरा मानना है कि आदर्शवाद, नवीनता, ऊर्जा और 'कुछ करने का' युवाओं का रवैया ज्यादा शक्तिशाली है। भारत के लिए भी मेरी यही आशा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे देश को बदलने के लिए, हर आंख में उम्मीद की किरण और हर दिल में भरोसे खुशी जगाने, लोगों की गरीबी को दूर करने और स्वच्छ जल एवं सफाई को हर किसी की पहुंच में लाने के लिए 80 करोड़ युवा एकजुट हो रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सभी की पहुंच में लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ' मैं जानता हूं कि यह संभव है, क्योंकि मुझे लगता है कि भारत के युवाओं में उद्देश्य, ऊर्जा और इच्छाशक्ति की एक नई भावना जागृत है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com