अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे, जो दोनों नेताओं की जनवरी में नई दिल्ली में हुई वार्ता को आगे बढ़ाने का अवसर मुहैया कराएगी।
उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने कहा, हम अमेरिका और भारत के संबंधों को मजबूत करने, हमारे आर्थिक एवं वाणिज्य संबंध बनाने, एशिया और विश्व में हमारे राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ओबामा जनवरी में मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने भारत गए थे। यह बैठक उस वार्ता को आगे बढ़ाने का अवसर मुहैया कराएगी, जो जनवरी में नई दिल्ली में उनके और भारत के प्रधानमंत्री के बीच हुई थी।
रोड्स ने कहा, यह बैठक दोनों नेताओं को इस वर्ष की शुरुआत में राष्ट्रपति की भारत की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान हुई वार्ता को आगे बढ़ाने का अवसर मुहैया कराएगी।
उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने कहा, हम अमेरिका और भारत के संबंधों को मजबूत करने, हमारे आर्थिक एवं वाणिज्य संबंध बनाने, एशिया और विश्व में हमारे राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ओबामा जनवरी में मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने भारत गए थे। यह बैठक उस वार्ता को आगे बढ़ाने का अवसर मुहैया कराएगी, जो जनवरी में नई दिल्ली में उनके और भारत के प्रधानमंत्री के बीच हुई थी।
रोड्स ने कहा, यह बैठक दोनों नेताओं को इस वर्ष की शुरुआत में राष्ट्रपति की भारत की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान हुई वार्ता को आगे बढ़ाने का अवसर मुहैया कराएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं