विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2014

ईरान में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 39 लोगों की मौत

ईरान में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 39 लोगों की मौत
हादसे की जगह पर पहुंचे राहत एवं पुलिसकर्मी
तेहरान:

तेहरान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद आज ईरान का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार 39 लोगों की मौत हो गई। विमान शहर के एक व्यस्त बाजार के समीप गिरा, लेकिन इसमें जमीन पर किसी की जान नहीं गयी और लोग बाल बाल बच गए।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है और हादसे के त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने यात्री विमान के रूप में इस्तेमाल होने वाले इस श्रेणी के सभी विमानों के उड़ान को फिलहाल रोकने का आदेश दिया है।

मेहराबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद यह विमान पूर्वी शहर तबास की ओर बढ़ रहा था कि स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 18 मिनट पर यह हादसे का शिकार हो कर जमीन पर आ गिरा। इरना और फार्स न्यूज एजेंसियों ने यह जानकारी दी।

विमान राजधानी के ऐजादी इलाके में गिरने के बाद आग की लपटों से घिर गया। विमान एक सैन्य रिहायशी इलाके के समीप गिरा जहां सैंकड़ों सैन्य परिवार रहते हैं। इससे कुछ ही दूरी पर एक बाजार भी था।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुरुआत में विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी लेकिन फार्स ने बाद में बताया था कि 37 शवों को शवगृह में ले जाया गया है।

इस विमान का संचालन सिपाहान एयरलाइंस कर रही थी। सड़क के बीचोंबीच गिरे मलबे में से डाल्फिन लोगो वाला विमान का पिछला हिस्सा नजर आ रहा था। सुरक्षा बलों ने दुर्घटनास्थल को घेर लिया जहां दमकल कर्मियों ने विमान में लगी आग बुझायी।

मेहराबाद हवाई अड्डा मध्य तेहरान के समीप है और कुल मिलाकर यह देश का सबसे अधिक व्यस्त घरेलू हवाई अड्डा है जहां से सभी प्रमुख ईरानी शहरों के लिए उड़ानें जाती हैं।

अधिकतर अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें तेहरान के इमाम खामेनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होती हैं जो राजधानी के सुदूर पश्चिम में स्थित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विमान हादसा, प्लेन क्रैश, ईरान में विमान हादसा, तेहरान, हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त, Plane Crash, Iran Plane Crash, Tehran
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com