अंकरेज (अमेरिका):
अलास्का के एक गांव में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई है।
ग्रामीण दुर्घटना के दो घंटे बाद उसमें सवार यात्रियों को बचाने के लिए पहुंच पाए।
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के जांचकर्ता क्लाइंट जानसन ने बताया कि विमान दुर्घटना में विमान चालक और तीन यात्रियों की मौत हो गई। छह लोगों को चिकित्सीय उपचार के लिए भेजा गया है। विमान में आग लगने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि एक विमान शाम साढे छह बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया और बचावकर्ता साढ़े आठ बजे पहुंचे। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय बारिश हो रही थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं