विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2019

साल 2017 इतिहास का सबसे सुरक्षित साल, लेकिन 2018 में विमान हादसों में हुई रिकॉर्ड मौतें

2017 व्यवसायिक उड़ानों के लिहाज से इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा जब कोई जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ. 

साल 2017 इतिहास का सबसे सुरक्षित साल, लेकिन 2018 में विमान हादसों में हुई रिकॉर्ड मौतें
2018 में विमान दुर्घटना में होने वाली मौतों में तीव्र वृद्धि : रिपोर्ट
नई दिल्ली:

विमान दुर्घटना में होने वाली मौतों में वर्ष 2017 की तुलना में 2018 में तीव्र वृद्धि आई है लेकिन यह साल अभी भी नौवें सुरक्षित स्थान पर है. 

नीदरलैंड्स स्थित एविएशन सेफ्टी नेटवर्क (एएसएन) के अनुसार, विमान दुर्घटनाओं में 2018 में 556 लोगों की मौत हुई है जबकि 2017 में यह आंकड़ा 44 था. 

Today in History: समुद्र में डूब गया था 213 यात्रियों से भरा भारतीय विमान, मुंबई में भी New Year के दिन शराब से मरे 91 लोग

सबसे भीषण विमान हादसा इंडोनेशिया में अक्टूबर में हुआ जब लॉयन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 189 यात्रियों की मौत हो गई. 

वहीं, 2017 व्यवसायिक उड़ानों के लिहाज से इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा जब कोई जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ. 

स्थिति में हालांकि पिछले 20 सालों में सुधार आया है.

जहरीले पानी पर तैर रहा है ये पूरा Airport, अब तक लोगों से छिपा रखी थी बात​

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: कैसे टला विमान हादसा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: