विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2019

टोपी पहनकर सड़कों पर निकले कबूतर, लोग बोले- "किसने चिपकाईं टोपियां"

सोशल मीडिया पर कबूतरों के Cowboy Hat वाली कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो लास वेगास की सड़कों पर कबूतरों के घूमते वक्त बनाए गए हैं. इसके बाद से ही लोग सोच रहे हैं कि कबूतरों को ये हैट्स किसने पहनाई हैं.

टोपी पहनकर सड़कों पर निकले कबूतर, लोग बोले- "किसने चिपकाईं टोपियां"
लास वेगास की सड़कों पर हैट पहने घूमते दिखे कबूतर.
नई दिल्ल:

लास वेगास की सड़कों पर कुछ कबूतर (Pigeon) काउबॉय हैट (Cowboy Hat) पहने हुए नजर आए, जिसका वीडियो कुछ लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसे लेकर कुछ लोग परेशान हैं तो कुछ इसे काफी मजेदार समझ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह कबूतरों के काउबॉय हैट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो लास वेगास की सड़कों पर कबूतरों के घूमते वक्त बनाया गया है. इसके बाद से ही लोग सोच रहे हैं कि कबूतरों को ये हैट्स किसने पहनाई हैं. 

यह भी पढ़ें: मजे से पानी पी रहा था कौआ, तभी WWE के स्टोन कोल्ड के आने की मिली धमक, देखें Video

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर शेयर की गईं क्लिप्‍स और तस्वीरें लास वेगास के अलग-अलग इलाकों की हैं, जिनमें कबूतर छोटी सी क्यूट Cowboy Hat में नजर आ रहे हैं. कबूतरों के वीडियो इंटरनेट पर तुरंत ही हिट हो गए. एक शख्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''...और दोस्त कैसे हो?''

यहां देखें क्लिप्स

इन क्लिप्स को देखने के बाद कुछ लोग कबूतरों को लेकर काफी परेशान नजर आए. कबूतर फुर्तीले पक्षी होते हैं इसलिए उनके सिर पर ये हैट्स नहीं होनी चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा, "क्या इन हैट्स को चिपकाया गया है." देखें ट्वीट्स  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: