विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2012

फिलीपींस में बंदूकधारियों ने मछुआरों पर फायरिंग की, 15 मरे

मनीला: फिलीपींस के अशांत दक्षिणी क्षेत्र में बंदूकधारियों ने तीन नौकाओं पर गोलीबारी कर 15 मछुआरों को मार डाला। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रैंडोल्फ कागैंगबैंग ने बताया कि संभावना है कि यह हमला एक प्रतिद्वन्द्वी समूह ने मछली पकड़ने के अपने हिस्से की सुरक्षा के लिए किया होगा।

प्रवक्ता के अनुसार, मछुआरे बासिलान प्रांत के सिबागो द्वीप के तटीय जलक्षेत्र में लकड़ी की तीन छोटी नौकाओं में थे। स्पीडबोट्स पर सवार हमलावरों ने रविवार सुबह उनकी नौकाओं पर गोलीबारी की और भाग गए।

बासिलान को मुस्लिम विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है, जो दशकों से इसाइयों के वर्चस्व वाले इस देश पर अल्पसंख्यकों के शासन के लिए अभियान चला रहे हैं। साथ ही यहां अपराध और अपहरण करने वाले गिरोहों की भी पकड़ है। बहरहाल, कागैंगबैंग ने उनकी संलिप्तता से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि मछुआरों पर संभवत: उनके ही समुदाय के प्रतिद्वन्द्वी समूह ने हमला किया होगा, क्योंकि प्रभावित मछुआरे प्रतिद्वन्द्वी समूह के मछली पकड़ने वाले क्षेत्र में पहुंच गए होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपींस में हिंसा, Voilence In Philipines