विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2011

पेशावर विस्फोट में पांच की मौत, 34 घायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर के एक बाजार में सोमवार रात हुए एक बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और 34 घायल हुए हैं। यह विस्फोट सोमवार रात करीब नौ बजे हुआ था। जियो टीवी के हवाले से बताया गया है कि निश्ताराबाद सड़क पर एक सीडी की दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल में यह बम रखा हुआ था।  विस्फोट से करीब 20 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों में से पांच की हालत गम्भीर है। पुलिस का कहना है कि इस विस्फोट में करीब 10 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की है। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेशावर, इस्लामाबाद, पांच लोग मरे