विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2019

परवेज मुशर्रफ का खुलासा, हमने कश्‍मीर‍ियों को पाकिस्‍तान में बनाया मुजाहिद्दीन, लादेन हमारा हीरो, देखें VIDEO

परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) ने इंटरव्‍यू के दौरान ने यह भी कहा कि ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) और जलालुद्दीन हक्‍कानी पाकिस्‍तान के "हीरो" हैं.

परवेज मुशर्रफ का खुलासा, हमने कश्‍मीर‍ियों को पाकिस्‍तान में बनाया मुजाहिद्दीन, लादेन हमारा हीरो, देखें VIDEO
पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ
नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) ने एक इंटरव्‍यू में स्‍वीकार किया कि जम्‍मू-कश्‍मीर में भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने के लिए कश्‍मीरियों को मुजाहिद्दीन बनाने की ट्रेनिंग पाकिस्‍तान में दी गई. यही नहीं उन्‍होंने जिहादी आतंकवादियों को पाकिस्‍तान का हीरो बताया. उन्‍होंने ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden), अयमान अल-जवाहिरी, जलालुद्दीन हक्‍कानी और अन्‍य आतंकियों को भी पाकित्‍सानी "नायकों" की संज्ञा दी. 

यह भी पढ़ें: परवेज मुशर्रफ ने अलापा कश्मीर राग, कहा- हर पाकिस्तानी के खून में है...

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान के नेता फरहतुल्‍ला बाबर ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से परवेज मुशर्रफ का एक इंटरव्‍यू शेयर किया जिसमें वह कहते रहे हैं, "जो कश्‍मीरी पाकिस्‍तान आते हैं उनका यहां किसी हीरो की तरह स्‍वागत किया जाता है. हम उन्‍हें ट्रेन करते हैं और उनको सहारा देते हैं. हम उन्‍हें मुजाहिद्दीन मानते हैं जो भारतीय सेना के खिलाफ लड़ते हैं. इस दौरान लश्‍कर-ए-तैयबा जैसे संगठन फले-फूले. वे (जिहादी आतंकी) हमारे हीरो हैं." 

इंटरव्‍यू के दौरान मुशर्रफ ने यह भी कहा कि ओसामा बिन लादेन और जलालुद्दीन हक्‍कानी पाकिस्‍तान के "हीरो" हैं. 

मुशर्रफ ने इंटरव्‍यू में कहा, "हमने पाकिस्‍तान को फायदा पहुंचाने और देश से सोवियत सेना को बाहर रखने के लिए 1979 में अफगानिस्‍तान में धार्मिक लड़ाकों की तैनाती की. हम दुनिया भर से मुजाहिद्दीन लेकर आए, हमने उन्‍हें ट्रेनिंग दी और हथियार भी मुहैया कराए. हमने तालिबान को ट्रेनिंग दी, उन्‍हें अंदर भेजा. वे हमारे हीरो थे. हक्‍कानी हमारा हीरो था. ओसामा बिन लादेन हमारा हीरो था. अयमान अल-जवाहिरी हमारा हीरो था. लेकिन फिर वैश्विक हालात बदल गए. दुनिया ने चीजों को दूसरी तरह से देखना शुरू कर दिया. हमारे नायक, खलनायक में बदल गए." 

यह भी पढ़ें: मुशर्रफ का सनसनीखेज खुलासा: जैश की मदद से भारत में करवाते थे बम धमाके
 

जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ का खुलासा इस बात का सबूत है कि पाकिस्‍तान जो हमेशा कश्‍मीर में दखलअंदाजी नहीं करने का दावा करता है, वह आतंकवादियों को ट्रेनिंग देता आया है और क्षेत्र में आतंकवाद फैलाने के लिए सुरक्षित पनाहगाह भी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;