विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2018

सीरिया के डौमा में विद्रोहियों के कब्जे से रिहा लोगों का पहला जत्था दमिश्क पहुंचा

लाइव फुटेज में बसों में सवार नागरिकों को वफादीन क्षेत्र पहुंचते देखा जा सकता है.

सीरिया के डौमा में विद्रोहियों के कब्जे से रिहा लोगों का पहला जत्था दमिश्क पहुंचा
सीरिया में कल ही एक हमले में 70 लोगों की मौत हो गई थी
नई दिल्ली: सीरिया के डौमा में विद्रोहियों के कब्जे से रिहा लोगों का पहला जत्था रविवार को दमिश्क के पास सीरियाई सैन्य ठिकाने पर पहुंच गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रिहा हुए लोगों को लेकर पहली बस दमिश्क के पूर्वोत्तर में वाफिदीन क्षेत्र पहुंची. इस बस में दमिश्क के पश्चिमी गूता में विद्रोहियों के कब्जे वाले आखिरी क्षेत्र डौमा में इस्लाम आर्मी द्वारा अगवा किए गए लोग शामिल थे. 

सीरिया में विद्रोहियों का गढ़ पूर्वी घोउटा में हुए हवाई हमले में कम से कम 70 नागरिकों की मौत

लाइव फुटेज में बसों में सवार नागरिकों को वफादीन क्षेत्र पहुंचते देखा जा सकता है. इस दौरान जवान उनकी रिहाई को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं और उसका जश्न मना रहे हैं. अगवा किए गए लोगों की रिहाई के बदले इस्लाम आर्मी के विद्रोहियों और उनके परिवारों को इस स्थान से सकुशल बाहर जाने देने के लिए रविवार को बनी सहमति के तहत अगवा किए गए नागरिकों की रिहाई सीरियाई सेना की प्राथमिकता है.

वीडियो : श्री श्री रविशंकर की टिप्पणी से उठा विवाद
रिहा किए गए लोगों को चार वषों तक विद्रोहियों के कब्जे में रहने के बाद उनकी रिहाई का जश्न मनाने के लिए दमिश्क में फेहा स्टेडियम ले जाया जाएगा. वफादीन क्षेत्र में जवानों ने राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में नारे लगाते हुए कहा, "बशर हम पूरे तन एवं मन से आपके लिए कुर्बानी देंगे."


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com