विज्ञापन

हरगिज सीमा न पार करें...सीरिया पर IDF के हमलों के बीच इजरायली पीएम नेतन्‍याहू की ड्रूज समुदाय अपील 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ड्रूज समुदाय को बढ़ती हिंसा के बीच संयम बरतने और सीमा पार न करने की चेतावनी दी है.

हरगिज सीमा न पार करें...सीरिया पर IDF के हमलों के बीच इजरायली पीएम नेतन्‍याहू की ड्रूज समुदाय अपील 
  • इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ड्रूज समुदाय को सीमा पार न करने और संयम बरतने की सख्त चेतावनी दी है.
  • नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली रक्षा बल ड्रूज समुदाय की सुरक्षा और शासन समर्थित मिलिशिया को खत्म करने के लिए सक्रिय हैं.
  • सीरिया के दक्षिणी हिस्सों में ड्रूज समुदाय और असद शासन बलों के बीच टकराव बढ़ने से इजरायल में सुरक्षा चिंता बढ़ गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दमिश्‍क:

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के ड्रूज समुदाय को एक साफ संदेश देते हुए सीरिया की दक्षिण-पश्चिमी शहर स्वेइदा में बढ़ती हिंसा के बीच संयम बरतने और सीमा पार न करने की चेतावनी दी है. नेतन्याहू ने इस स्थिति को 'बेहद गंभीर' बताया है. उन्‍होंने कहा कि इजरायली रक्षा बल (IDF), जिसमें वायु सेना भी शामिल है, ड्रूज समुदाय की जान की सुरक्षा और शासन समर्थित मिलिशिया को खत्‍म करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. 

'आप जान खतरे में डाल रहे'  

हिब्रू में दिए गए अपने बयान में नेतन्याहू ने कहा, 'हम अपने ड्रूज भाइयों को बचाने और शासन की गैंगों को खत्म करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं.' सीमा पार होते हालात को देखकर भावनात्मक रूप से प्रभावित इजरायली ड्रूज समुदाय से प्रधानमंत्री ने सख्त अपील की, 'सीमा पार न करें. आप अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. आपको मारा जा सकता है, बंधक बनाया जा सकता है, और आप IDF के प्रयासों में बाधा डाल रहे हैं.' 

यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीरिया के दक्षिणी हिस्सों में ड्रूज समुदाय और असद शासन की सेनाओं के बीच टकराव बढ़ रहा है. इजरायल ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में ड्रूज अल्पसंख्यक की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.  नेतन्याहू की टिप्पणी इसरायली सरकार की नाजुक रणनीति को दर्शाती है — ड्रूज समुदाय के प्रति एकजुटता दिखाते हुए नागरिकों को सैन्य कार्रवाई में हस्तक्षेप से रोकना. 

IDF को अपना काम करने दें 

उन्होंने अपना संबोधन यह कहकर खत्‍म किया कि सभी इजरायली ड्रूज घर लौटें और IDF को जमीन पर हालात संभालने दें.  इजरायल में करीब 1.5 लाख ड्रूज रहते हैं, जिनके गहरे सांस्कृतिक और पारिवारिक संबंध सीरिया के ड्रूज से हैं, खासतौर पर स्वेइदा क्षेत्र में. बीते हफ्ते वहां स्थानीय ड्रूज समूहों और सीरियाई शासन बलों के बीच भारी संघर्ष हुआ जिससे इजरायल में चिंता बढ़ गई. कुछ मामलों में इजरायली ड्रूज युवाओं ने सीमा पार करने की कोशिश की है, जिससे सरकार सतर्क हो गई है. 

सीरिया के दक्षिण में अस्थिरता और उत्‍तरी सीमा से निकटता के कारण इजरायली नेतृत्व लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. IDF ने सीमा सुरक्षा बढ़ाई है और इलाके में सीमित ऑपरेशन शुरू किए हैं ताकि तनाव न बढ़े. नेतन्याहू का बयान एक दोहरी रणनीति को रेखांकित करता है, सीरियाई ड्रूज नागरिकों को सैन्य सुरक्षा और अपने नागरिकों से संयम की अपील. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com