विज्ञापन
This Article is From May 31, 2012

अमेरिका का भावी घनिष्ठ मित्र है भारत : पेंटागन

वाशिंगटन: रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा की अगले सप्ताह होने वाली भारत यात्रा से पूर्व पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि भारत उन देशों में से एक है जो भविष्य में अमेरिका के करीबी मित्र होंगे।

उप-रक्षामंत्री एशटोन कार्टर ने वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में कहा, ‘‘ भारत उन देशों में से एक है जिनके बारे में आप जानते हैं कि वे भविष्य में अमेरिका के प्रति उदार होंगे इसलिए इन संबंधों और साझा आधार का निर्माण करना जरूरी है।’’ कार्टर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ इस साझा आधार पर हम पिछले दस साल से हैं और यह आगे-आगे बढ़ रहा है और निश्चित रूप से हम में से जो इसे लेकर उत्साहित हैं, जो कि मैं निश्चिततौर पर हूं, मुझे पता है कि रक्षा मंत्री पेनेटा उत्साहित हैं विदेश मंत्री (हिलेरी क्लिंटन) हैं सभी केवल यही चाहते हैं कि ये तेजी से बढ़ें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के साथ हमारा काफी कुछ ऐसा चल रहा है जिससे मैं निश्चिंत हूं कि मंत्री की यात्रा से भी कई चीजें जुड़ी होंगी जिन्हें वह गति देना चाहेंगे या किसी परिणाम तक पहुंचाना चाहेंगे।’’ दोनों देशों के बीच कई सैन्य अभ्यासों का जिक्र करते हुए कार्टर ने कहा कि यह इस बात का परिचायक है कि भारत और अमेरिका एक ऐसे देश के करीब आने को बंधे हैं जो अपने चरित्र और मूल्यों में काफी कुछ साझा करता हो।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के बारे में लम्बे समय से इसी प्रकार सोचता रहा हूं। कुछ सप्ताह पहले सुरक्षा मामलों के बारे में मैं भारतीय विचारकों के एक समूह से मिला था जो यहां वाशिंगटन यात्रा पर था और मैंने उनको भी यही बातें बताईं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pentagon On India, US Relationship With India, भारत पर पेंटागन, अमेरिका के भारत से संबंध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com