विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

यूरोप आईएस के खिलाफ प्रयास तेज करे : पेंटागन प्रमुख

यूरोप आईएस के खिलाफ प्रयास तेज करे : पेंटागन प्रमुख
पेंटागन प्रमुख कार्टर (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री एश कार्टर ने कहा कि ब्रसेल्स आतंकवादी हमलों के मद्देनजर, यूरोप को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ प्रयासों को तेज करना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को कार्टर ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "मेरा मानना है कि ब्रसेल्स की घटना यूरोपियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम (अमेरिकी सेना) सीरिया, इराक व दुनिया में कहीं भी आईएस को हराने के अभियानों को तेज कर रहे हैं। उन्हें भी उनके प्रयासों को तेज करने की जरूरत है।"

इस बीच, कार्टर ने कहा कि आईएस का प्रभाव इराक व सीरिया के बाहर बढ़ रहा है।

कार्टर ने कहा, "उन्हें केवल इराक व सीरिया में ही हराना काफी नहीं है। ब्रसेल्स की घटना से हमें यही सीख मिली है कि बेल्जियम या फ्रांस में ही उनके समर्थक पहले से ही रह रहे हैं। इसलिए लड़ाई का एक अन्य महत्वपूर्ण हिस्सा देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया व कानून प्रवर्तन एजेंसियां होने जा रही हैं।"

ब्रसेल्स में मंगलवार सुबह हवाईअड्डा तथा मेट्रो स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

इस घटना के बाद यूरोपीय देशों ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दर्शा रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा मंत्री एश कार्टर, अमेरिका, आईएस, ब्रसेल्स हमला, पेंटागन, Ash Karter, United States, Brussels, IS, Pentagon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com