विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2019

लोगों की जासूसी करने वाले सॉफ्टवेयर पेजासुस ने फेसबुक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

उन्होंने आरोप लगाया कि फेसबुक ने मनमाने ढंग से और उन्हें सूचित किए बिना उनके अकाउंट ब्लॉक कर अपने एग्रीमेंट (समझौता) का उल्लंघन किया है.

लोगों की जासूसी करने वाले सॉफ्टवेयर पेजासुस ने फेसबुक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
इजरायली स्पाईवेयर कंपनी ने फेसबुक पर मुकदमा किया
तेल अवीव:

लोगों की जासूसी करने में सरकार की मदद करने वाले विवादित पेजासुस सॉफ्टवेयर बेचने वाली इजरायल की स्पाईवेयर कंपनी एनएसओ ग्रुप के आठ कर्मियों ने फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट अनब्लॉक करने की मांग की है. हारेत्ज की अनुसार, शिकायतकर्ताओं ने तेल अवीव जिला अदालत से फेसबुक को अदालत में मामले का समाधान आने तक उनके अकाउंट अनब्लॉक करने का आदेश देने का आग्रह किया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि फेसबुक ने मनमाने ढंग से और उन्हें सूचित किए बिना उनके अकाउंट ब्लॉक कर अपने एग्रीमेंट (समझौता) का उल्लंघन किया है.

फेसबुक ने एक बयान में कहा कि एनएसओ ग्रुप और उसके कर्मियों को साइबर हमले के लिए जिम्मेदार मानते हुए संबद्ध अकाउंट्स निष्क्रिय कर दिए.

फेसबुक ने अपने क्लाइंट्स को भारत समेत विभिन्न स्थानों के पत्रकारों, राजनयिकों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों समेत कुल 1,400 व्हाट्सएप यूजर्स की जासूसी करने की सुविधा देने के लिए अक्टूबर में एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा किया था.

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

Unbelievable: बोतल पर रखा टीवी, पाइप पर रखा सिलेंडर, क्या आप भी कर सकते हैं ऐसा, देखें PIC

पाकिस्तान में शायर गिरफ्तार, प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर कही थी CM को लेकर ऐसी बात

पाकिस्तान में पत्रकार पति ने पत्रकार पत्नी की कर दी हत्या, वजह हैरान करने वाली

Amazon के मालिक ने दान किए 704 करोड़ फिर भी हुए Troll, लोगों ने कहा- ''आपने सिर्फ 0.09%...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com