विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2014

भारत के साथ शांति जरूरी : पाकिस्तान

इस्लामाबाद:

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवाद से लड़ाई के लिए अफगानिस्तान और भारत में शांति स्थापित होना बहुत आवश्यक है।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार, जलील अब्बास जिलानी ने वाशिंगटन में कहा कि शांतिपूर्ण पड़ोसियों के बगैर कोई भी आर्थिक विकास नहीं हो सकता है।

जिलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दो महत्वपूर्ण पड़ोसियों -भारत और अफगानिस्तान- से सम्पर्क बढ़ा रहे हैं और इससे मतभेदों में कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि हाल की द्विपक्षीय मुलाकातों का भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर बहुत अधिक सकारात्मक प्रभाव हुआ है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल में भारत का दौरा किया था और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, India, Pakistan, पाक की शांति प्रकिया