इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी के तालिस द्वीप के पास यात्री नौका केएम बार्सिलोना वी में आग लग गई थी. आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हुई और लगभग एक सौ पचास लोगों को बचा लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच जारी है, संभावित कारणों में बिजली की खराबी या इंजन की समस्या शामिल हो सकते हैं.