विज्ञापन
This Article is From May 15, 2011

'पाक पर हमले की सूरत में भारत में लक्ष्य चिह्नित'

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख अहमद शुजा पाशा ने चेतावनीभरे लहजे में कहा कि अगर भारत ऐबटाबाद जैसे किसी हमले को अंजाम देता है तो पाकिस्तान की तरफ से भी उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए भारत के अंदर के लक्ष्यों की पहचान की जा चुकी है और अभ्यास कार्यक्रमों को भी अंजाम दिया जा चुका है। शुक्रवार को बंद कमरे में हुई देश की सीनेट और राष्ट्रीय एसेंबली के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पाशा ने यह चेतावनी दी। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन की खबर के मुताबिक पाकिस्तान में हमला कर सकने की क्षमता संबंधी भारत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाशा ने साफ तौर पर कहा कि पूर्व से किए गए किसी भी हमले पर उपयुक्त प्रतिक्रिया दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी भी स्थिति के लिए आकस्मिक योजना तैयार है और भारत के अंदर के लक्ष्यों की पहचान की जा चुकी है। पाशा ने सांसदों से यह भी कहा कि इसके लिए अभ्यास कार्यक्रमों को भी अंजाम दिया जा चुका है। इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना और सरकार ने ऐबटाबाद जैसे किसी हमले को अंजाम देने के लिए भारत को चेतावनी दी थी और कहा था कि इससे भयंकर विपत्ति पैदा हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक, हमले, भारत, लक्ष्य
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com