विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2013

बेनजीर हत्या : मुशर्रफ करेंगे 20 को आरोपों का सामना

बेनजीर हत्या : मुशर्रफ करेंगे 20 को आरोपों का सामना
इस्लामाबाद: रावलपिंडी की एक अदालत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में 20 अगस्त को अभियोग तय किया जाएगा। सुरक्षा कारणों से मुशर्रफ न्यायालय में पेश नहीं हुए।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार मुशर्रफ को बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में आपराधिक षडयंत्र के आरोपों का सामना करने के लिए सम्मन जारी किया गया था।

पुलिस और मुशर्रफ के वकील ने अदालत को बताया कि उनकी जान को खतरा है और इसलिए पूर्व राष्ट्रपति को अदालत में पेश नहीं किया जा सकता।

न्यायाधीश चौधरी हबीबुर रहमान ने मुकदमे की कार्रवाई 20 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी और मुशर्रफ को पेश होने का आदेश दिया। मुशर्रफ 19 अप्रैल से ही अपने घर में नजरबंद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com