विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2012

हिन्दू बच्ची से बलात्कार मामले की जांच करेगा पैनल : पाक संसद

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद ने मानवाधिकार पर स्थायी समिति से कहा कि अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय की छह-वर्षीय बच्ची से कथित बलात्कार मामले की वह जांच करे।

संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद नवाब यूसुफ तालपुर द्वारा मामला उठाए जाने के बाद इसे जांच के लिए पैनल को भेज दिया।

संसद में सिंध प्रांत के मीरपुरखास इलाके का प्रतिनिधित्व करने वाले तालपुर ने कहा कि छह-वर्षीय हिन्दू बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया था और उसके परिवार को गलत मामले में फंसाया जा रहा है।

मुख्य सचेतक और धार्मिक मामलों के मंत्री सैयद खुर्शीद शाह ने सदन को सूचित किया कि उन्होंने मामले को सिंध पुलिस प्रमुख के समक्ष उठाया है और उनसे मामले की जांच करने को कहा है।

शाह ने सुझाव दिया कि नेशनल असेंबली के अध्यक्ष को मामले की जांच के लिए इसे मानवाधिकार की स्थायी समिति के पास भेज देना चाहिए। कार्यवाही चला रहे उपाध्यक्ष फैसल करीम कुंडी ने मामले को पैनल के पास भेज दिया और इसके अध्यक्ष रियाज फातयाना से कहा कि यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी हिन्दू, पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा, पाकिस्तानी हिन्दू लड़की से रेप, Pakistani Hindu, Pakistan Hindu Girl
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com