विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2014

भारत के साथ उठाई जाएं हमारी चिंताएं : अमेरिका से बोला पाक

वाशिंगटन:

पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है, लेकिन उसकी चिंताओं को अमेरिकी प्रशासन उस तरह से नहीं ले रहा है जैसे भारत की चिंताओं को लेता है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, 'पाकिस्तान में यह मजबूत धारणा है कि भारत से जुड़े मुद्दों पर पाकिस्तान पर बहुत दबाव बनाया जाता है, लेकिन इसी तरह से हमारी चिंताओं के बारे में भारत को अवगत नहीं कराया जाता।'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार भारत के साथ संबंध को सामान्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और कश्मीर मुद्दे का समाधान इस मकसद को हासिल करने में मदद मिलेगी।

अमेरिका के साथ मंत्री स्तरीय रणनीतिक संवाद के मौके पर अपने शुरुआती संबोधन में अजीज ने कहा, 'पाकिस्तान में अधिकांश लोग भारत के साथ रिश्ते को सामान्य बनाने का समर्थन करते हैं और उनका मानना है कि कश्मीर विवाद के समाधान से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा।'

अजीज ने अमेरिका के साथ होने वाले रणनीतिक संवाद में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की नुमाइंदगी कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, चीफ ऑफ जनरल स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल इश्तियाक नदीम अहमद और पाकिस्तानी राजदूत जलील अब्बास जिलानी शामिल हैं। अमेरिकी पक्ष का नेतृत्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी कर रहे हैं।

केरी ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी लड़ाई और परमाणु सुरक्षा को लेकर सहयोग को जारी रखने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत पाक संबंध, अमेरिकी दखल, पाकिस्तान की मांग, Indo-Pak Relations, US Intervention, Demand By Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com