पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ से मुलाकात करके सरकार विरोधी प्रदर्शनों और भारत-पाक सीमा पर हालिया 'मामूली झड़पों' के कारण पैदा मौजूदा राजनीतिक संकट पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'बैठक में वर्तमान स्थिति सहित पूरी सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई। सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र हित में वर्तमान मुद्दे को शीघ्रता से निबटाने की जरूरत पर आमसहमति थी।'
प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर इमरान खान और धर्मगुरु ताहिर उल कादरी के नेतृत्व में हजारों समर्थकों के प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के बीच यह बैठक हुई। सरकार ने इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन सेना ने दोनों पक्षों से बातचीत के जरिये संकट खत्म करने के लिए कहा है।
‘डॉन न्यूज’ ने खबर दी कि सीमा पर हालिया 'मामूली झड़पों' के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हुई। पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर 95 बार जबकि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 25 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है।
सेना प्रमुख के साथ शरीफ की बैठक ऐसे दिन हुई है, जब भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने 'सभी संबंधित मुद्दों' पर चर्चा की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं