
पेशावर:
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने शनिवार को ईद-उल-फितर के मुस्लिम त्योहार पर तीन दिवसीय एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की. यह 30 मार्च से एक अप्रैल तक तीन दिनों के लिए प्रभावी रहेगा, बशर्ते कि चांद दिखाई दे.
एक बयान में इस आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने कहा कि टीटीपी नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि संघर्षविराम का पालन 'पाकिस्तान के लोगों की खुशी को ध्यान में रखते हुए. किया जाएगा.
बयान में कहा गया, "इसलिए, देश भर में युद्ध के मोर्चे पर तैनात सभी मुजाहिदीन को ईद से एक दिन पहले (रमजान के आखिरी दिन), ईद के दिन और ईद के दूसरे दिन किसी भी तरह की कार्रवाई से बचना चाहिए."
हालांकि टीटीपी ने चेतावनी दी है कि यदि शत्रु कोई कार्रवाई करता है तो उन्हें (मुजाहिदीन को) निश्चित ही अपना बचाव करना चाहिए.
इस प्रतिबंधित संगठन ने नवंबर 2022 में पाकिस्तानी सरकार के साथ अपना संघर्षविराम समाप्त कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं