विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

पाकिस्तान स्कूल संघ ने मनाया 'मैं मलाला नहीं' दिवस

पाकिस्तान स्कूल संघ ने मनाया 'मैं मलाला नहीं' दिवस
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के निजी स्कूलों के एक नेटवर्क ने आज विवादित ब्रिटिश लेखक सलमान रश्दी का कथित रूप से समर्थन करने पर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की निंदा करने के लिए 'मैं मलाला नहीं' दिवस मनाया।

पिछले साल मलाला की जीवनी 'आई एम मलाला' पर प्रतिबंध लगाने वाली 'ऑल पाकिस्तान प्राइवेट स्कूल फेडरेशन' ने 'मैं मलाला नहीं' दिवस मनाया।

संगठन के प्रमुख मिर्जा काशिफ अली ने एक बयान में आरोप लगाया, 'मलाला की सलमान रश्दी और तस्लीमा नसरीन से सांठगांठ है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, मलाला यूसुफजई, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई, सलमान रश्दी, ब्रिटिश लेखक सलमान रश्दी, Pakistan, Malala Yousufzai, Salman Rushdie, Pakistan's School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com