विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2015

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने की मून से मुलाकात, कश्मीर मुद्दा उठाया

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने की मून से मुलाकात, कश्मीर मुद्दा उठाया
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून के साथ मुलाकात में कश्मीर का मुद्दा उठाया और राज्य में जनमत संग्रह का आह्वान किया।

शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों पर आज अपने संबोधन से पहले मून से मुलाकात की।

पाकिस्तान मिशन के अनुसार शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव कम करने और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के कथित उल्लंघन को खत्म करने में मदद करने में भूमिका निभाएं।

शरीफ ने कश्मीर विवाद पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के क्रियान्वयन तथा कश्मीरी जनता की अकांक्षाओं के अनुसार जनमत संग्रह कराने का आह्वान किया।

मून ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए बातचीत की जरूरत पर जोर दिया। माना जा रहा है कि इस बैठक में कश्मीर मुद्दा हावी रहा।

भारत का रुख रहा है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें संयुक्त राष्ट्र की कोई भूमिका नहीं है।

पाकिस्तानी मिशन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर चिंता जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, नवाज शरीफ, बॉन की मून, Pakistan, Nawaz Sharif, Bonn Ki Moon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com