विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र में उठा सकते हैं कश्मीर का मुद्दा

पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र में उठा सकते हैं कश्मीर का मुद्दा
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने की संभावना है। एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक ने गुरुवार को कहा कि शरीफ कश्मीर के मुद्दे को लेकर सचेत हैं और संयुक्त राष्ट्र महासभा में मुद्दा उठाएंगे।

पीएम मोदी कर चुके हैं विरोध
संयुक्त राष्ट्र में पिछले साल भी शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया की थी जिन्होंने यह कहते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के समक्ष विरोध दर्ज कराया था कि द्विपक्षीय मुद्दों को इस तरह के मंच पर उठाना उन्हें सुलझाने का रास्ता नहीं है।

एलओसी पर तनाव कम करने के सुझाव देंगे
राजनयिक ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हालांकि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तनाव कम करने और शांति स्थापित करने के लिए कई कदमों की पेशकश करेंगे। शरीफ मंगलवार को न्यूयॉर्क रवाना हुए थे और उनका महासभा संबोधन का कार्यक्रम 30 सितंबर को है। राजनयिक ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मौजूदा तनाव को और नहीं बढ़ाना चाहते, लेकिन साथ ही वह कश्मीर के महत्व और पाकिस्तान में भारतीय हस्क्षेप को लेकर सचेत हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र महासभा, पाकिस्तान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवाज शरीफ, UN Assembly, Pakistan, Prime Minister Narendra Modi, Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com