विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2012

पाकिस्तान में पंचायत के हुक्म पर डकैती के आरोपी को जिंदा जलाया

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डकैती के आरोपी एक युवक को पंचायत के तुगलकी फरमान पर कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया। यह घटना लाहौर से 100 किलोमीटर दूर चिनिअट इलाके की है।
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डकैती के आरोपी एक युवक को पंचायत के तुगलकी फरमान पर कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया।
 यह घटना लाहौर से 100 किलोमीटर दूर चिनिअट इलाके की है। यहां एक पंचायत के फरमान पर 30-वर्षीय मोहम्मद सिकंदर पर किरोसीन डालकर आग लगा दी गई। पेशे से मजदूर सिकंदर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सिकंदर के रिश्तेदारों का कहना है कि डकैती करते पकड़े जाने पर उसे पुलिस के हवाले नहीं किया गया और पंचायत ने खुद सजा देने का फैसला किया। पंचायत के कहने पर उसे जिंदा जला दिया गया।

उधर, पुलिस अधिकारियों ने परिवार के आरोपों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि पंचायत की कोई बैठक ही नहीं हुई थी। मामले की जांच की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिंदा जलाया, पाकिस्तान, पंचायत का फरमान, Man Burnt Alive, Pakistan, Panchyat