विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2013

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हर संभव मदद मुहैया कराएगी पाकिस्तानी सेना

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हर संभव मदद मुहैया कराएगी पाकिस्तानी सेना
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने फिर दोहराया है कि वह देश में आगामी आम चुनावों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में हर संभव मदद मुहैया कराएगी।

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा, हमने सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के चुनाव आयोग को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। चुनाव आयोग ने सैन्य अधिकारियों के साथ इस संबंध में एक बैठक भी की है और सुरक्षा के लिए सैन्य जवानों की तैनाती के मसले पर शीघ्र ही एक और बैठक आयोजित की जाएगी।

बाजवा ने ‘द न्यूज डेली’ को बताया कि चुनाव आयोग सेना को उन मतदान केंद्रों की जानकारी देगा जो ‘संवेदनशील’ और ‘अति संवेदनशील’ हैं तथा जहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजामों की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की गिनती का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता। चुनाव आयोग की ओर से कोई जानकारी मिलने पर ही तस्वीर साफ हो पाएगी। उन्होंने कहा कि सेना पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर चुनाव की सुरक्षा योजना तैयार करेगी।

बाजवा ने कहा कि देश में मौजूदा सुरक्षा हालात के मद्देनज़र कुछ इलाकों की सुरक्षा एक ‘चुनौती’ होगी। मौजूदा सरकार 16 मार्च को अपना पांच वर्षीय कार्यकाल पूरा कर लेगी और मई में आम चुनाव होने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तान में चुनाव, Pakistan, Pakistan Army, Election In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com